(Devesh Srivastava)
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फीर भी साथ न चलते हैं.
जो पल से कदम मीला कर चलते हैं,
वह मंजील को पा लेते है.
वक्त हमारा शीक्षक है,
हर पल वह शीक्षा देता है.
इन अनुभव से हम
आगे बढते जाते हैं.
वक्त हमारा मीतर हैं,
हर पल वह खुशीयाँ देता है.
हर पल - हर मुशिकल में,
वह साथ नीभाता हैं.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फीर भी साथ न चलते हैं.
रो-रो कर जीवन यापन करते हैं
मीत्रों की टोली को आगे बढ़ते देख,
हम आहें भरते रहते है.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फीर भी साथ न चलते हैं.
हम फीर भी साथ न चलते हैं......................
Monday, February 25, 2008
समय (GOLDEN POST)
Labels: KAVYANJALI - THE MAGIC OF VERSES
Posted by BTECH 2K7 IIIT ALLAHABAD at 11:10 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
aap kahan se soch ke sagar main se aise moti nikal kar late hai.
the poem is beatifully written and it gives a very good message too.
lovely poem.hats off to u
an excellent article written
agar tu kavi bana to jute nahi khaega
kya kavita hai devesh bhai...
sahi baat kahi apne es kavita mein..
waqt kabhi nahi rukta hai kisi ke liye........kisi ke liye bhi.....
@anonymous
are yaar yeh to bata tune kiske liye likhkar chhod diya...
agar dil kare toh apna naam bhi likh de...
Post a Comment