Sunday, February 17, 2008

Bounty Hunter


PEN SKETCHING!!

Transformations

(Tarini Sunil)


Initially my life in IIITA was like hell,

“Please stay there “every now and then my mom would tell,

I was like a little bird that had been thrown out of its cozy nest,

So that it could move ahead and clear its flying test,

I felt as if I was in a sanctuary trapped and chained,

Every moment seeing new birds around my heart pained,

But slowly I started feeling as is Yes! I am one amongst them ,

Not an alien who did not know where it had come,

And that I could also spread my wings and explore the world.

Varun Jain 72


CHAK DE !!!

Tarini Sunil


speechless!!

लक्श्य

(देवेश श्रीवास्तव)सूरज की कीरणों से मीलता है
जीवन का लक्श्य,
और अँधेरे
हो जाते है लुप्त.

होना है गर हमको
सफल जीवन में,
जगाना होगा सूरज जैसा
भाव मन में,
डुबाना होगा इस धरती को
अपनी जगमगाहट में.

प्रक्रित हमारा पग-पग पे
वीश्वास जगाती रहती हैं.
पर हम तो मूर्ख प्राणी अग्यानता
की खाई में गीरते जाते हैं
और आत्मा की सच्चाई को
ठुकराते जाते हैं.

हांसील करना हैं
गर अपना लक्श्य,
समझना होगा आत्मा
की सच्चाई को,
तभी अँधेरा होगा लुप्त
और उज्जवल भिवष्य
होगा हमारी मुट्ठी में.................